India is my country
all Indians are
my brothers and sisters. I love my country
and I am proud of its rich
and varied heritage.
I shall always strive to be worthy of it.
I shall give my parents, teachers
and all elders respect
and treat everyone with courtesy.
To my country and my people
I pledge my devotion
In their well-being and prosperity alone
lies my happiness.
PREAMBLE OF THE CONSTITUTION OF INDIA
WE, THE PEOPLE OF INDIA, having solemnly resolved to constitute India into a SOVEREIGN SOCIALIST, SECULAR, DEMOCRATIC, REPUBLIC and to secure to all its citizens:
JUSTICE, social, economic and political;
LIBERTY of thoughts, expression, belief, faith and worship;
EQUALITY of status and of opportunity:
And to promote among them all
FRATERNITY assuring the dignity of the individual and the unity and integrity of the Nation; IS OUR CONSTITUENT ASSEMBLY this twenty-sixth day of November 1949, do HEREBY ADOPT., ENACT, AND GIVE TO OURSELVES THIS CONSTITUTION.
.
Our Father in heaven
Holy be your name
Your kingdom come
Your will be done
On earth as in heaven. Give us today
Our daily bread
Forgive us our sins
As we forgive those
Who sin against us
Do not bring us to the test
But deliver us from evil.
.
हे हमारे पिता
हे हमारे पिता
जो स्वर्ग में हैं
तेरा नाम पवित्र किया जावे
तेरा राज्य आवे
तेरी इच्छा
जैसे स्वर्ग में है
वैसे प्रथ्वी पर भी पूरी हो ।
हमारा प्रतिदिन का आहार
आज हमें दे
हमारे आपराध हमें क्षमा कर
जैसे हम भी आपने आपराधियो को
क्षमा करते हैं
हमें परीक्षा में न डाल
परन्तु बुराई से बचा ।
.
MORNING ASSEMBLY
R. Tagore
Ref. I have come to Thee, to take Thy touch before
I begin my day.
Let Thy eyes rest upon my eyes for a while.
Let me take to my work, the assurance of Thy comradeship my friend.
Fill my mind with Thy music to last through the desert of noise.
ऐ मालिक तेरे बन्दे हम
ऐ मालिक तेरे बन्दे हम
ऐसे हों हमारे करम,
नेकी पर चलें और बदी से डरें,
ताकि हँसते हुए निकले दम! ऐ ........
ये अन्धेरा घना छा रहा,
तेरा इन्सान घबरा रहा |
हो रहा बेखबर कुछ न आता नजर
सुख का सूरज छिपा जा रहा |
है तेरी रोशनी में जो दम,
तू अमावस को कर दे पूनम,
नेकी पर चलें और बदी से डरें,
ताकि हँसते हुए निकले दम! ऐ ........
जब जुल्मों का हो सामना,
तब तू ही हमें थामना |
वो बुराई करें हम भलाई करें,
नहीं बदले की हो कामना |
बढ़ उठे प्यार का हर कदम,
और मिटे बैर का यह भरम |
नेकी पर चलें और बदी से डरें,
ताकि हँसते हुए निकले दम! ऐ ........
O LORD OF MERCY
O Lord of mercy!
Grant us an understanding heart,
Faith devotion and wisdom,
Grant us spiritual strength,
To resist temptation and to control the mind
Free us from egoism greed anger and jealousy,
Fill us ever sing thy glories,
Let us abide in thee forever and ever.
- Amen
है दयालु प्रभु
है दयालु प्रभु !
हमें संवेदनशील, हृदय प्रदान करें,
हमें निष्ठां, विवेक तथा भक्ति प्रदान करें ।
हमें आद्यात्मिक शक्ति प्रदान करें,
हम अपनी भावनाओं एवं मस्तिष्क पर नियंत्रण रख सकें,
हमें अहंकार, लोभ, क्रोध व द्वेष से मुक्त रखें,
हम सदेव आपका अनुसरण करते रहें ।
-आमेन
JUST LIKE A CHILD
Just like a child who trusts his father dear
And who delights to feel his presence near,
Just like a child whose mind has not a doubt.
And whose heart is never proud.
Here I come, O Lord,
Here I come, just like a child.
Here I come, O Lord
Here I come, just like a child.
Just like a child so weak he cannot stand
But who holds firm and tight his mother’s hand,
Just like a child who sings in bright daylight.
Fearing not the long dark night.
Just like a child that guilty deeds oppress
With mind and heart in trouble and distress,
Who throws himself into his mother’s arms,
Sure she’ll free him from his qualms.
O MY GOD
O my God
At the beginning of this day
I turn to you
My Lord and Father
Who looks up on me
As your loving child
Grant me to desire always
What is most acceptable to you
That your will may be mine
And my will may be conformed to Yours.
Amen
हे परमपिता
हे परमपिता
इस दिन के शुभारम्भ पर
मैं आप से विनती करती हूँ
मेरे परमपिता परमेश्वर
जो मुझसे
आपनी पुत्री की तरह
प्रेम करते है
मुझे शक्ति दे कि मैं
आपके द्वारा दिखाये गये
मार्ग का
अनुसरण कर सकूँ
तथा आप के कार्य में सहायक बनूँ
-आमेन
तुम्हीं हो माता, पिता तुम्हीं हो
तुम्हीं हो माता, पिता तुम्हीं हो तुम्हीं हो बंधु सखा तुम्हीं हो - 2
तुम्हीं हो सांथी, तुम्हीं सहारे, कोई नहीं अपने सिवा तुम्हारे
तुम्हीं हो नैया, तुम्हीं खेवैया, तुम्हीं हो बंधु सखा तुम्हीं हो
जो खिल सके न, वो हम फूल हैं , तुम्हारे चरणों की धूल हम हैं
दया की द्रष्टि सदा ही रखना, तुम्हीं हो बंधु सखा तुम्हीं हो |
प्रार्थना
हे परमपिता परमेश्वर ! मैं आप की पुत्री । आज इस दिन के शुभारम्भ पर
आपकी सरण में आई हूँ
तथा आज आप
मुझे जो उपहार देने वाले हैं
उसके लिये मैं
आपका धन्यवाद करती हूँ
आप ने यह दिन
जो मुझे उपहार के रूप में
प्रदान किया है
इसमें मैं सीखूं
खेलूँ व आप की महिमा का गुणगान कर सकूँ । रात्रि में जो आप मुझे सुरक्षा प्रदान करतें हैं
उस के लिये भी में आप का धन्यवाद करती हूँ ! हे ईश्वर ! दिन में भी मेरा मार्ग दर्शन करें
जिससे मैं आज्ञाकारी प्रसंनचित
व दूसरों के लिये सहायक बनूँ । मुझे किसी प्रकार की
अनुशासनहीनता का करक बनने से बचायें । हे परमपिता !
मेरे अभिभावकों
शिक्षकों तथा अन्य सभी सहयोगियों पर आशीष बरसायें
मेरे संपर्क में आये व्यक्ति
एक अच्छा इन्सान बनें और उसे
मुझमे आप की छवि दिखे
-आमेन
हमको मन की शक्ति देना
हमको मन की शक्ति देना, मन विजय करें ।
दूसरों की जय से पहले खुद की जय करें ।
भेद-भाव अपने दिल से साफ कर सकें,
दूसरों से भूल हो तो माफ़ कर सकें ।
झूठ से बचे रहें सच का दम भरें दूसरों की जय ...........
मुश्किलें पड़े तो हम पर इतना कर्म कर,
साथ दें तो धर्म का चलें तो धर्म पर
खुद पे हौसला रहें, बदी से डरें दूसरों ............
मिलके चलें MILKE CHALE
मिलके चलें सभी जन मिलके चलें
Come lets walk together;
आओ रे दोस्तो, आओ रे दोस्तो
Come friends, come friends,
सत्यमार्ग सब मिल अपनाएं
Let us walk together on the path of truth,
प्रेम बलिदान को याद करें आओ
Let us come recalling the love offering
सत्यवचन से सभी जन जीवन नया पाओ
Let all receive new life from the word of God!
साकार करेंगे सपना प्रभु का
Let us realize the vision of God,
स्थापना करके धर्मराज्य उनका
By establishing a society of values,
हर दिल बिछा दो सब स्वागत को आ जाओ
Let every one’s heart open to welcome God,
भेदभाव मेट के सब प्रभु के गीत गाओ
Let us all sing, giving up all divisions.
आया है दिल में राज ईश्वर का
In every heart, God’s kingdom has come,
सत्य को बना लो साथी जीवन का
Let us make truth our companion
मूल्य जीवन के सब बदल के आ जाओ
Come after converting yourself into a new value system,
जनम-जनम तक प्रभु की महिमा गाते जाओ
We shall sing the praises of God forever!
PRAYER
Make me all through today O God
Obedient to my parents
Respectful to my teachers
Diligent in my work
Fair in my games
Clean in my pleasure
Kind to those whom I can help
True to my friends
And loyal to you
-Amen
प्रार्थना
हे ईश्वर ! आज के इस दिन
आप मेरी सहायता करें
ताकि मैं अपने
अभिभावकों के प्रति आज्ञाकारी
शिक्षको के प्रति श्रद्धा
कार्य के प्रति समर्पित
और खेलों में पारदर्शी एवं निष्ठांवान रहूँ
सबकी सहायता करूँ
उनके प्रति संवेदनशील रहूँ
अपने मित्रों के प्रति ईमानदार
तथा आपके प्रति आस्थावान रहूँ
सुन्दर सुहानी जिंदगी
सुन्दर सुहानी जिंदगी
तू ने मुझको दी
अनगिन वरदानों से यह
जीवन संवारा भी आ S S S S
आसमां ये जमी तू ने बनाया है
रंग-बिरंगे फूलों से भी
तुने सजाया है (2)
तव चरणों में लेकर आये
सुन्दर जीवन भी
जिसको तेरे ही हाथों ने रूप दिया है (२)
पभुत्व गुण गाते (२)
Get In Touch
C/6,Safdarjung Development Area, Hauz Khas, New Delhi 110016.